सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है या कैसे करे हिंदी
हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है आज हम जानेगे की Social Media Marketing क्या है और कैसे करे यहाँ में आपको बहुत ही आसान तरीके से बताऊंगा social media marketing करके आप अपने बिज़नेस को कैसे आगे ले जा सकते है
दोस्तों जैसा आप जानते है की आज कल सोशल मीडिया बहुत ही पॉपुलर है और लोग अपना सबसे ज्यादा वक़्त सोशल मीडिया वेबसाइट पर ही देते है जैसे Facebook, Instagram, Twitter, Youtube तो ऐसे में अगर आप अपने प्रोडक्ट या फिर अपने बिज़नेस की social media पर marketing नहीं कर रहे है तो आप सबसे बड़ी भूल कर रहे ho
इसलिए आपको अभी से अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया में प्रमोट करना है और ये आगे भी काफी पॉपुलर रहने वाला है इसलिए आज में आपको social media marketing strategy बताऊंगा जिसको इस्तेमाल करके आप अपने बिज़नेस को काफी लगे ले जा सकते है
Social Media Marketing in Hindi
दोस्तों सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है में आपको एक आसान तरीके से बताता हु Social Media Marketing वो जगह या प्लेटफार्म है जिसके जरिये हम अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट को सभी लोगो यानि ऑडियंस के सामने रखते है या promote करते है ऐसे सोशल वेबसाइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, पिनटेरेस्ट, लिंक्डइन आदि तो इन सभी होने वाली क्रियाओं को सोशल मीडिया मार्केटिंग कहते है और ये एक Off Page Seo का एक भाग है
Example 2:- मान लीजिये अगर आपका कोई स्टोर है और आपका कोई कस्टमर आपकी शॉप पर नहीं आ सकता लेकिन अगर आप सोशल मीडिया वेबसाइट पर एक्टिव तो वही कस्टमर आपको फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया
वेबसाइट पर आके आपके प्रोडक्ट्स को देख सकता है वहां से आपको मैसेज करके वो आपसे प्रोडक्ट या कोई भी service ले सकता है तो ये सब प्रोसेस भी सोशल मीडिया मार्केटिंग का ही हिस्सा है
दोस्तों सोशल मीडिया एक बहुत ही अच्छा माध्यम है लोगो को अपने बिज़नेस या brand awareness कराने का तो आपको इसको serious लेना है अगर आप अपने business-sales को बढ़ाना चाहते हो आगे हम बात करेंगे आप किस किस तरीको से अपने business-reach को बड़ा सकते हो
Social Media Marketing कैसे करे हिंदी ?
दोस्तों यहाँ में आपको बताने वाला हु की आप अपने business को किन किन तरीको से promote यानि marketing कर सकते हो या और आपको कौन कौन सी marketing strategy को अपनाना है जिस से आप भी और बड़ी कम्पनीज की तरह आगे बाद सकते हो तो चलिए जान लेते है वो कौन कौन से तरीके हो सकते है
Social Media Marketing in Hindi
दोस्तों सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है में आपको एक आसान तरीके से बताता हु Social Media Marketing वो जगह या प्लेटफार्म है जिसके जरिये हम अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट को सभी लोगो यानि ऑडियंस के सामने रखते है या promote करते है ऐसे सोशल वेबसाइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, पिनटेरेस्ट, लिंक्डइन आदि तो इन सभी होने वाली क्रियाओं को सोशल मीडिया मार्केटिंग कहते है और ये एक Off Page Seo का एक भाग है
Example 2:- मान लीजिये अगर आपका कोई स्टोर है और आपका कोई कस्टमर आपकी शॉप पर नहीं आ सकता लेकिन अगर आप सोशल मीडिया वेबसाइट पर एक्टिव तो वही कस्टमर आपको फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया
वेबसाइट पर आके आपके प्रोडक्ट्स को देख सकता है वहां से आपको मैसेज करके वो आपसे प्रोडक्ट या कोई भी service ले सकता है तो ये सब प्रोसेस भी सोशल मीडिया मार्केटिंग का ही हिस्सा है
दोस्तों सोशल मीडिया एक बहुत ही अच्छा माध्यम है लोगो को अपने बिज़नेस या brand awareness कराने का तो आपको इसको serious लेना है अगर आप अपने business-sales को बढ़ाना चाहते हो आगे हम बात करेंगे आप किस किस तरीको से अपने business-reach को बड़ा सकते हो
Social Media Marketing कैसे करे हिंदी ?
दोस्तों यहाँ में आपको बताने वाला हु की आप अपने business को किन किन तरीको से promote यानि marketing कर सकते हो या और आपको कौन कौन सी marketing strategy को अपनाना है जिस से आप भी और बड़ी कम्पनीज की तरह आगे बाद सकते हो तो चलिए जान लेते है वो कौन कौन से तरीके हो सकते है
दोस्तों यहाँ में आपके लिए Social Media Marketing के ऊपर एक वीडियो दाल रहा हु जिस से आपको समझने में काफी आसानी हो जाएगी वैसे ये वीडियो Intellectual Indies यूट्यूब चैनल से लिया गया है
Research on Competitors
दोस्तों आपको अपने competitor पर रिसर्च करनी है की वो क्या कर रहे है जिस से वो अपने बिज़नेस को आगे बड़ा रहे है आपको उन सभी चीज़ो पर नज़र रखनी है और ये भी रिसर्च करे की आपकी ऑडियंस को क्या चाहिए मतलब आप अपनी ऑडियंस की डिमांड को जाने और फिर उसको अपने बिज़नेस में अपनाये जिस से आप अपनी सेल्स को बड़ा सकते हो
Content Planning पर ध्यान दे
दोस्तों आप जब भी किसी भी सोशल मीडिया वेबसाइट में अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट में बारे में बताते है तो आपको एक अच्छा और शार्ट कंटेंट लिखे जिस से जो आप जानकारी अपने ऑडियंस तक पहुंचना चाहते हो वो एक दम साफ शब्दों में हो
और लोगो को वो पड़ने के कोई परेशानी भी ना हो और फिर आपको उस कंटेंट को सभी जगह प्रमोट करना है चाहे जो सोशल मीडिया वेबसाइट हो या कोई भी प्लेटफार्म हो आपको अपने बिज़नेस को हर जगह फैलाना है कंटेंट प्लानिंग करके
Social Media Business Page बनाये
दोस्तों आपको अपने बिज़नेस का हर सोशल मीडिया वेबसाइट पर एक बिज़नेस पेज बनाना है जिस से आप अपनी कंपनी को एक ब्रांड बना सकते है यानि ऑनलाइन अपने बिज़नेस की एक अलग पहचान बना सकते है
तो आपको हर पॉपुलर सोशल वेबसाइट पर अपना एक बिज़नेस पेज बनाना है जैसे Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest, Tiktok जिस से आप अपनी ऑडियंस के साथ interact कर सकते है और उनकी जरुरत को जानके उसपर काम करके अपने बिज़नेस को नई बुलंदियों तक ले जा सकते है
Business Advertisement करे
दोस्तों सिर्फ एक अच्छा कंटेंट लिखने से ही काम नहीं हो जाता अगर आपको अपने बिज़नेस को बढ़ाना है तो आपको इन सब चीज़ों पर invest करना होगा और सभी बड़ी से बड़ी ब्रांड भी अपनी sales को बढ़ाने के लिए सभी पॉपुलर ad-network वेबसाइट जैसे Google Ads, Facebook Ads, Linkdine Ads
इन सभी एड्स नेटवर्क में आप अपनी बिज़नेस की ads चलाके अपनी ऑडियंस और सेल्स को काफी बड़ा सकते है और इस से सभी आपके बिज़नेस को धीरे धीरे जानेगे और पहचानेगे और फिर आपका बिज़नेस एक ब्रांड बन जायेगा
Consistency बनाये रखे
दोस्तों आपको हमेसा अपनी सोशल मीडिया pages पर रोज कुछ न कुछ अच्छा और creative post लिखना है जिस से आपके सभी ऑडियंस को उस पोस्ट से आपके business के बारे में और ज्यादा जानकारी मिले इसलिए आपको daily अपने सभी सोशल वेबसाइट पर active रहना है
और यहाँ सबसे महतवपूर्ण बात ये है की आपका काम सिर्फ पोस्ट डालने पर ही ख़तम नहीं होना चाहिए समय समय पर आपका ये देखना होगा की आपकी कौन सी पोस्ट पर सबसे ज्यादा ऑडियंस का response यानि सबसे ज्यादा कौन सी पोस्ट पर लोगो का ज्यादा engagement हो रहा है और सभी लोगो के comments का अच्छे से जवाब दीजिये ताकि आपकी ऑडियंस आपसे जुडी rahe
Use Trending Hashtag
दोस्तों आप जब भी किसी भी सोशल मीडिया वेबसाइट पर अपने काम यानि बिज़नेस में related कोई पोस्ट लिखते है तो हमेसा उस से पहले देख ले की आजकल उस particular सोशल मीडिया वेबसाइट पर कौन कौन से tags trending पर जा रहे है
और फिर वही सारे ट्रेंडिंग टैग्स आपको अपने पोस्ट में भी डालने है जिस से आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास जाये और इस से आपको काफी अच्छी मात्रा में ऑडियंस और कस्टमर मिलने की सम्भावना है
Use Infographics For Social Media
दोस्तों अपने सोशल मीडिया पेज के लिए हमेसा infographics images का इस्तेमाल जरूर करे इस से आपके पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लोग आएंगे और इसको इस्तेमाल करने से user-engagement काफी अच्छा रहेगा
जिस से आपको अपने बिज़नेस को लोगो तक ले जाने और उनको समझाने के लिए इंफॉरग्रॅफिक सबसे अच्छी technique है और बड़ी कम्पनीज भी अपने सोशल मीडिया की engagement को बढ़ाने के लिए और लोगो को अपने बिज़नेस के प्रति आकर्षित करने के लिए इन्फोग्राफिक का इस्तेमाल करती है
Research on Marketplace Insights
दोस्तों अगर आपको अपने बिज़नेस को सबसे आगे तक ले जाना है तो आपको मार्केटिंग रिसर्च करनी होगी की आपके competitor किस किस marketing-strategy को अपना रहे है जिस से उनको अपने व्यापर में काफी फायदा हो रहा है और अपनी audience-need को भी analyse कीजिये
की उनको किस तरह की जानकारी, सर्विस या प्रोडक्ट चाहिए जिस से आपकी ऑडियंस का फायदा हो सके तभी आपका बिज़नेस भी grow करेगा और आपको लॉयल customer मिलेंगे और फिर उन सभी अच्छे कस्टमर्स से आपके बिज़नेस को भी फायदा hoga
Benefits of Social Media Marketing Hindi
दोस्तों अगर आप अपने ब्रांड की ऑनलाइन मार्केटिंग करना चाहते है तो सबसे पहले सभी कंपनी और ब्रांड सोशल मीडिया वेबसाइट पर ही सबसे ज्यादा मार्केटिंग करते है क्यूंकि इसके काफी सरे फायदे होते है जो में आपको आगे बताने वाला hu
Quick Result Compare To Other Platform
जी हाँ दोस्तों एक सोशल मीडिया प्लॅटफॉम ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से आपको अपने बिज़नेस में काफी जल्दी रिजल्ट मिलता है क्यूंकि आजकल सोशल मीडिया का ही जमाना है और लोग भी सबसे ज्यादा इन्ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा समय व्यतीत करते है इसलिए आपको इसमें और प्लेटफार्म के बजाये फ़ास्ट रिजल्ट मिलता है
0 Comments