Header Ads Widget

Blog Website Ko Google Ke First Page Par Rank कैसे करें?

आजकल Digital Marketing का जमाना चल रहा है. आज हम सभी लोंगो के पास एक न एक Blog website होता ही है. ताकि हम अपनी Information को सभी के साथ Blog के पर Share कर सकते है. हम सभी लोग Blog Create करते है. साथ ही आज की इस Article में Website की Ranking कैसे चेक करें, Rank कैसे देखे इत्यादि की जानकारी भी मिलेगी.






ताकि कुछ Online Earning हो जाये. जब हम Blog या Website को बनाते है तो सबसे जरूरी होता है Blog या Website को कैसे Rank किया जा सकता है. आज हम यही बताने वाले है कि किसी भी Blog Website को Google के First Page पर Rank कैसे करें.





Blog Website Ko Rank Kaise Kare

हमारा Blog Website बनाने का मैन मकसद यही होता है कि हमारी Blog Post Rank कितना जल्दी करें और हमारी Website पर Traffic ज्यादा से ज्यादा आये. लेकिन ऐसा नही होता है किसी Blog Rank करने के पीछे बहुत ज्यादा मेहनत लगता है. कोई भी Website या Blog Rank करना करना बहुत मुश्किल होता है.


जैसे अपने एक Blog बनाया है तो और भी बहुत सारे लोगो का भी यही मन होता है. इसलिए अब बहुत ज्यादा मात्रा में Blog बन रहा है. एक दिन में कितना कितना Blog Website Create हो था है. लेकिन ये कोई हैरानी की बात नही है.आपको विश्वास अपने आप पर रखना है और काम करते जाना है.


Blog Website की Ranking कैसे Increase करें

जैसा कि आज हम Blog Ranking के बारे में बात कर रहे है तो आज हम Blog Ranking के सभी तरीको के बारे में बताएंगे कि Blog Ko Kaise Rank किया जाता है और Website Ko Kaise Rank किया जाता है.



Website को कैसे Rank करते है?

Website को Rank करने में On Page SEO, Off Page SEO और Technical SEO करना होता है. जिसके बारे में हम बताने वाले है. SEO का मतलब Search Engine Optimization होता है. SEO का पूरा मतलब जानना है तो नीचे दिए गए Link पर क्लिक करें.



1. Website में SEO करें

Blog या Website को Rank करने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है Technical SEO, On Page SEO, Off Page SEO. आपको बता दे कि टेक्निकल SEO बहुत जरूरी होता है. Technical SEO ही Blog को Rank करने के लिए सबके ज्यादा काम आता है. अभी आपको Technical SEO का मतलब भी आपको पता बताया जाएगा.


Technical SEO वो होता है जब हम Blog को Create करने से लेकर Blog Post Publish करने तक सभी काम Technical SEO में आता है.


Technical SEO में Blog Create करते समय Domain Choose करना, Https, Brocken Link Manage करना Technical के अंदर आता है.


Technical SEO सबसे पहली सीढ़ी होती है SEO करने के में. यदि आप Technical SEO नही करते है तो फिर सभी चीजें करने के बाद भी Blog Post Rank नही हो सकता है और न ही Website Rank हो सकता है.


2. Blog Website को Webmaster में Submit करें

किसी भी Blog Post को Rank करने के लिए सबसे पहले यही काम करना होता है कि अपनी Post को Google Search Console मतलब की Google Webmaster में सबमिट करना बहुत जरूरी होता है.


यदि आपकी Blog Website Google में Index ही नही होगा तो Ranking Increase कभी होगा ही नही. इसलिए Blog Ko Rank करने के लिए साइट को Google Webmaster Tool में सबमिट करना अनिवार्य है.


3. Blog Post में Quality Content लिखे

Website Rank करने के लिए उसमें कुछ Quality Contant तो होना ही चाहिए. आपको पहले ये बता दे कि Website कभी भी Rank नही होती है Rank यो Blog या Website में लिखी Contant होती है.


इसलिए अपनी Blog Post को सही से लिखे तथा ये भी याद रखे कि ज्यादा Spelling Mistake न हो नही यो Post Rank नही होती है. Blog Post लिखते समय Keyword Research करें तब पोस्ट लिखे.


Blog Post में Keyword Difficulty और Keywork Dencity जरूर चेक करें. अपनी Post में ज्यादा से ज्यादा Quality Contant लिखे और पोस्ट में Interlinking जरूर करें.


4. Copyright Free Image का प्रयोग करें

जब हम ब्लॉग पोस्ट लिखते है और जब हम Post को सजाते है तब हमें Image की जरूरत होती है. हम Blog Post के लिए कही से भी Image को लेकर Use करने लगते है. चाहे वो Copyright Images क्यों न हो ऐसा नही करना है.


अपनी Blog Post में अपने द्वारा Create की गई Image को Use करना चाहिए बेहतर Result के लिए Blog Website को rank करने के लिए इन सभी चीजो पर खास ध्यान रखना होता है. ये सभी चीजें On Page SEO में आता है.


5. अच्छी साइट से Backlink बनायें

जैसे ही हम Blog बनाये है और जब Google को उस Blog के बारे में पता ही नही चलेगा तो कैसे Google हमारी Site की Post को Search Engine के Top 10 Result में दिखायेगा.


आपको बता दे कि Website या Blog को rank करने के लिए Backlink भी बहुत ज्याफ महत्व रखता है. आपको बता दे कि Backlink आप कही से भी बना सकते है. Backlink आप किसी के Blog Post में Commnet या Guest Post के माध्यम से Backlink बना सकते है.


6. Website की Speed Increase करें

जैसा कि अपने सुना होगा कि अभी Google की Core Update आया है. जिसमें ये भी दर्शाया गया है कि किसी भी Blog Post या Site को Rank करने के लिए Website की अच्छी Speed होनी चाहिए.


क्योंकि Website या Blog को Rank करने के लिए अब Speed भी देखा जाएगा. अपनी Website Blog की Speed Increase करने के लिए ज्यादा भारी-भारी Images को Use न करें.


7. Post को Social Median पर शेयर करें

Blog Website Rank करने के लिए उसका सोशल मीडिया पर वायरल होने भी सही माना जाता है. इसलिए अपनी सभी Blog Post को Publish करने के बाद सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें.


Instagram से पैसे कैसे कमाएं

आप सभी को पता होगा कि आजकल Social Media Traffic लेने के लिए अहम भूमिका निभाती है. क्योंकि यहाँ बहुत सारे लोग आकर घूमते रहते है. क्योंकि अभी Instagram ज्यादा पॉपुलर है तो आप कोशिश करें की Facebook, Instagram, Tweeter, Linkden etc. Social Media Sites पर Blog Post को Share करें.


8. Responsive Template का Use करें

जब आप Blog बनते है और जब तब हमें एक अच्छा सा Blogger Template या WordPress Theme को select करना होता है.


Blogger के लिए Template Select करते समय Responsive, User-Friendly, Blogger Template को Use करना चाहिए.


WordPress के लिए आपको Best SEO Friendly Theme को use करना चाहिए. आपको बता दु की Blogger या WordPress के लिए Free Theme भी बहुत अच्छा माना जाता है. आप चाहे तो Free में भी Template का इस्तेमाल कर सकते है.


9. Regular Update रहें

Website बनाकर जब Blog Post को लिखना शुरू करते है तो आपको रुकना नही है. बहुत सारे Blogger ऐसा करते है कि एक पोस्ट लिखी फिर 3 महीने बाद एक पोस्ट लिखते है. ऐसा नही करना है कम से कम सप्ताह के अंदर Update रहना है.


साथ ही Update रहने का मतलब सिर्फ Blog Post Update करना ही नही होता है. अपनी Audionce के साथ Connect रहना भी Update कहलाता है. जब आपकी Blog या Website पर Comment आये तो जरूर Reply करें.


अपनी Social Media Account पर Active रहना भी Update रहना कहलाता है. अपनी सोशल साइट्स को पर भी एक्टिव रहे ताकि आपको आपकी सभी बातों की Upadate मिलेगी रहे.


10. Audience Build करें

जो लोग सिर्फ पैसे कमाने के लिए Blogging पर आते है तो वो कभी कामयाब नही हो सकते है. क्योंकि Blogging एक Passion है और आपको इस काम के प्रति खुशी और प्रतीक्षा करना होता है. Blogging करने में हो सकता है आपको पैसा 1 साल बाद या कभी कभी 2 साल भी लग जाता है.


ऐसे में बहुत सारे ब्लॉगर निराश हो जाते है और सोच लेते है कि यहाँ कुछ नही हो सकता है. जैसा कि मैंने बताया है कि Blogging में Shortcut में Earning नही होती है इसमें काफी ज्यादा मेहनत और अच्छी Skill को सीखना होता है.


अतः सभी Blogger से मेरा निवेदन है कि Blogging को Secces होने में टाइम लगता है और ऐसा भी मुमकिन नही है कि सभी Success हो जाये.


गूगल क्या है और किसने बनाया है?

Internet कैसे चलता है भारत में इंटरनेट कब आयी थी 

इंटरनेट क्या है?

Like App से पैसे कैसे कमाए 

Tik Tok से पैसे कैसे कमाए

Blogging में सभी को सफलता नही मिलती है. क्योंकि यहाँ प्रत्येक दिन नई-नई Blogger जन्म लेते है और साथ Blogging में अभी High Competition है. यदि आपको Blogging में कुछ करना है तो अपनी जिद को कभी नही छोड़ना है. अपने हौसले को कभी नरम नही होने देना है.


Opinion

उम्मीद है कि हमारी ओर से दिए जाने वाली Blogging Tips आपको समझ मे आयी होगी. आपको आज की “Blog को कैसे Rank करें” इसकी जानकारी दी गयी है. आपको कैसा लगा जवाब जरूर दीजिएगा. साथ ही इस Post को Social Media पर जरूर शेयर करें. इस साइट पर अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद.

Content By : https://mehartech.com/blog-ko-google-me-rank-kaise-kare/

Post a Comment

0 Comments