Header Ads Widget

Blogger Blog गूगल ऐडसेंस Monetization Kaise Karte Hai

जब आपका Blogger Blog गूगल ऐडसेंस के लिये अप्लाई करने के योग्य हो जाता है तो आप Google Adsense Account Create करके इसे Adsense Approval के लिये Apply कर सकते है।






Google adsense क्या है?




आप यह सोचते होंगे की “blog monetization kya hai” और”blog monetization kaise karte hai”तो, Google adsenseके द्वारा संचालित एक programm है।  जोकि वीडियो इमेज लिंक इत्यादि के माध्यम से ऐड चलाने का काम करता है।


 साथ ही यह targeted audience  को भी  चुनता है और ads को manage करता है, google adsense अपने users को total revenue का 78% देता है और खुद 22% रखता है।  यह पर click करने से या impression से आती है अलग-अलग देशों के लिए impression एंड click action का rate अलग-अलग होता है। 


 


blog मे Adsense approve करने के लिए जरूरी बातें / blog monetization rules


 



तो चलिए जानते हैं आपको adsense on कर आने से पहले किन किन चीजों पर ध्यान देना है वैसे तो हम इससे पिछले blog  में जान चुके हैं कि adsense on कर आने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें क्या है लेकिन इन बातों को हम एक बार और देख लेते हैं ताकि आपको  कोई problem ना आए


1.अपने कंटेंट को high quality  का और पूरी तरीके से unique रखिए plagrism से आपका blog rank  नहीं कर पाएगा और ना ही उसमें adsense on हो पाएगा तो इस चीज का ध्यान रखे।


 


2.यह निश्चित कर लीजिए कि आपके article  में SEO related कोई issues ना हो इस चीज के लिए हमने पिछले article  में बातें बताई हैं आप उसे जाकर check कर सकते हैं। 


 


3. आपको अपनी Sufficient Contents से बनाए रखनी चाहिए इससे भी adsense approve होने में काफी मदद मिलती है। 


 


4.आपने ब्लॉक में about us, contact, privacy policy और Disclaimer का tabs जरूर दें इससे adsense approve होने में काफी मदद मिलती है ।


 


5.वैसे तो adsense की official व website में यह बताया गया है कि आपका Domain 6 महीने पुराना होना चाहिए लेकिन अगर आप बाकी सभी points को ध्यान देते हैं और सही तरीके से तरीके को apply करते हैं तो adsense जल्दी हो जाता है। 


 


6.हमेशा प्रयास करें कि जो domain करते हैं, सिक्योर हो इस कंडीशन में सबसे अच्छा रास्ता .com, .in इत्यादि होता है ।


7.अपने blog में केवल non-copyright images ही लगाएं ।


 8.अपने blog को जितना हो सके उतना सिंपल और लाइट कलर बनाने का प्रयास करें इससे भी ब्लॉक एक्शन approve होने में इफेक्ट पड़ता है।


 9.अपनी वेबसाइट में drugs, alcohol, illegal hacking, violence, harassment, adult content, abusive content नहीं डालें क्योंकि adsense इन सभी object को डायरेक्ट disapprove कर देता है।


 



Blogger wale blog me adsense kaise add kare ?

चली जानते हैं अब blogर में आप adsense कैसे approve कर सकते हैं इस प्रोसेस को मैं कुछ स्टेप्स में बताऊंगा आप इसे करिएगा आपका अकाउंट जरूर हो जाएगा लेकिन ऊपर के पॉइंट को जरूर ध्यान में रखिएगा तो चलिए शुरू करते हैं।

1.adsense में साइन अप करने के लिए अपने blogger account में log in करिए इसके बाद earnings में जाइए अगर आप का अकाउंट monetize होने के लिए eligible होगा तो वहां पर आपको साइन अप फॉर adsense option मिलेगा उस पर click करें। 

2.अगर आपको कुछ ऑप्शंस मिलेंगे जैसे your website, get mode our of adsense, select your country को fill करके create account पर click करें ।

3.अब आपका account बन चुका है अब आपको यहां पर अपना email address, mobile number, website or blog details, all required links, moblile number और साथ में आपको अब अपना physical place adress  दे देना होगा, जिससे adsense वाले आपको verify कर सके और आपके पास लेटर पहुंचा सकें ।


 4.आपका अकाउंट तो बन चुका है लेकिन अभी आपका adsense approve नहीं हुआ है approve होने का इमेल आपको 1 से 7 दिन के अंदर मिल जाएगा कभी-कभी यह टाइम भी लेता है, adsense approve होने के बाद ही आपके website में या blog में ads run हो पाएंगे।


 5. अगर आपने हमारे ऊपर के सभी tips को फॉलो किए हैं तो आपका adsense अकाउंट जरूर approve हो जाएगा, बस आप इन चीजों को  चीजों को फॉलो करें और थोड़ा इंतजार करें । 


 Wordpress wale blog me adsense kaise add kare?



 वर्डप्रेस blogger में monetize करने में  ज्यादा अंतर नहीं होता है लेकिन चाहिए quick steps में जानते हैं, की कैसे wordpress ke blog ko adsense se connect कैसे करेंगे ।


 1.सबसे पहले adsense की official website में जाइए और वहां पर sign in  के option को click करिए ।


 2.अब आपको वहां पर कुछ option मिलेंगे उन्हें फिर करिए इसके बाद “next” पर जाइए आपको सिर्फ एक से option मिलेगा जहां पर आपको अपने personal details बने होंगे इसके बाद क्रिएट अकाउंट पर click करिए ।


 3.जब आप अपना email address, mobile number, website or blog details, all required links, moblile number इत्यादि चीजें भर चुके होंगे तो आपको एक code दिया जाएगा जिसे आपको अपने blog या website में पेश करना होगा, इस paste करने के लिए आपको एक plug-ins का use करना होगा ।


 4. plug-ins का नाम “insert header and footers” है लेकिन आप इसके बजाय direct settings से भी कर सकते हैं लेकिन उससे करना थोड़ा lengthy process होगा, it is more useful and easy way.


 5. plug-ins ko on करके code को blank place पर paste कर दीजिए और save कर लीजिए। 


 6.अब आपके सभी process complete हो चुके हैं, अब आपको अपने desktop पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपको यह बताया जाएगा कि आपका अकाउंट 1 से 7 दिन के आसपास में approve हो जाएगा ।


1 Blog kya hota hai - 


2. blog kaise banye- 


3. SEO kya hai - 


4. blog ka advertisement kaise kare 


5. Google Adsense Account कैसे बनाये | Adsense Account Kaise Banaye Step By Step 

Content By,  https://raghibazhari.blogspot.com/

Post a Comment

0 Comments